Parts of speech

 अंग्रेजी भाषा में जितने भी शब्द हैं, उन्हें वाक्यों में कार्य एवं प्रयोग के विचार से 8 भागों में बांटा गया है इनमें से प्रत्येक भाग को part of speech कहते हैं

All the English word are divided into 8 groups according to the work they do in a a sentence

Is group is is called part of speech

यह निम्नलिखित है 

1  noun (संज्ञा)

2  pronoun (सर्वनाम)

3  objective.(विशेषण)

4  verb  (क्रिया)

5  adverb (क्रिया विशेषण)

6  preposition (संबंधबोधक अव्यय)

7  conjunction (समुच्चयबोधक अव्यय)

8  interjection (विस्मयादि बोधक अव्यय)

पिछले कक्षाओं में आपने पार्ट ऑफ स्पीच का कुछ अध्ययन जरूर किया होगा अब आप यहां इनका अलग-अलग विस्तार पूर्वक अध्ययन करेंगे लेकिन आपको एक बात शुरू से ही ध्यान में रखना अत्यंत आवश्यक के हैं

शब्दों का वर्गीकरण वाक्यों में अनेक कार्य एवं प्रयोग की दृष्टि से किया गया है अंग्रेजी भाषा में अनेक ऐसे शब्द हैं जिनका प्रयोग वाक्यों में देखे बिना यह नहीं कहा जा सकता है कि यह किस पार्ट ऑफ स्पीच के अंतर्गत आते हैं

उदाहरण के लिए love, first और in  को लें। वाक्यों में इनका प्रयोग देखे बिना आप यह नहीं कह सकते हैं कि यह किस ग्रुप में आते हैं। जैसे 

I love my country.                    (Love------verb)

She is my love.                         (Love--------noun)

The boy run fast.                      (Fast-------adverb)

This is a fast train.                    (Fast------abjective)

इसीलिए आप ऐसे शब्दों को गंभीरता से लें और इनका वर्गीकरण वाक्यों में प्रयोग देखने के बाद ही करें

अब आप अगले पोस्ट में इनके आठो भाग के बारे में विस्तार से पड़ेंगे





Comments