आवेशन कितने प्रकार के होते हैं
आवेशन दो प्रकार के होते हैं
(1) संपर्क द्वारा आवेशन
(2) प्रेरण द्वारा आवेशन
(1)संपर्क द्वारा आवेशन के दो प्रकार होते हैं
घर्षण द्वारा आवेशन
चालन द्वारा आवेशन
# घर्षण द्वारा आवेशन = इस प्रक्रिया में एक वस्तु को दूसरे वस्तु के साथ रगरा जाता है एवं एक वस्तु से दूसरे वस्तु में इलेक्ट्रॉन का स्थानांतरण होता है जिस वस्तु में इलेक्ट्रॉन की वृद्धि होती है उसे ऋण आवेश आवेश तथा जिस वस्तु में इलेक्ट्रॉन की हानि होती है उन्हें धन आवेश कहते हैं
# चालन द्वारा आवेशन = चालन द्वारा आवेदन की प्रक्रिया में एक आवेशित वस्तु को आवेशित वस्तु के साथ चालक कार द्वारा जोड़ा जाता है तत्पश्चात आवेशित वस्तु से अनआवेशित वस्तु में इलेक्ट्रॉन का स्थानांतरण होता है
(2) प्रेरणा द्वारा आवेशन = किसी वस्तु को बिना स्पर्श किए आवेश देने की प्रक्रिया को प्रेरणा द्वारा आवेदन कहते है
एक उदासीन गोले को विद्युत रोधी स्टैंड पर रखा जाता है
एक धातु की धन आवेशित छर को बिना स्पर्श किए उदासीन गोले के निकट लाते हैं
आकर्षण के कारण धातु के मुक्त इलेक्ट्रॉन बाई और विस्थापित हो जाती है या धातु से बाहर नहीं जाते हैं क्योंकि धातु का गोला अचानक स्टैंड पर रखा हुआ है एवं परिवेश की वायु में कुचालक है एवं दाएं और धन आवेश का अधिकतम हो जाता है यह आवेश प्रेरित आवेश कहलाता है
धातु के गोले को भू संपर्क कर देते हैं धन आवेश प्रतिकर्षण के कारण धरती में पलायन कर जाती है परंतु ऋण आवेश प्रतिकर्षण के कारण गोले पर आ बंद रहता है वास्तविकता में धरती से इलेक्ट्रॉन आकर धन आवेश को उदासीन कर देता है
गोले से भू संपर्क को हटा देते हैं एवं इस प्रकार धातु के गोले पर ऋण आवेश एक समान रूप से विकसित हो जाता है
Comments
Post a Comment